सिलाई प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को मिल रहा रोजगार और बन रहीं आत्मनिर्भर

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर आर्य समाज मंदिर की संस्था द्वारा महिलाओं को सिलाई मशीन के माध्यम से सिलाई प्रशिक्षण का कार्यक्रम काफी समय से आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए मन्दिर कमेटी के प्रधान सीपी महाजन ने बताया कि इस संस्था द्वारा सात सत्र पूरे कर दिए गए हैं अव आठवां सत्र 1अप्रैल से आरंभ किया जाएगा।

संस्था द्वारा महिलाओं को यह प्रशिक्षण मुफ्त में दिया जाता है तथा इसका डिप्लोमा भी दिया जाता है। अक्सर शहर व गांव की महिलाओं इस संस्था में प्रशिक्षण लेकर आज आत्म निर्भर होकर रोजी-रोटी का साधन जुटा रही हैं। प्रशिक्षण शिविर में 15के लगभग महिलाओं को यह प्रशिक्षण दिया जाता है। महाजन ने इस मामले में आर्य समाज मंदिर कमेटी संस्था के हर सदस्य का आभार जताया है और कहा कि इनके मार्ग दर्शन से यह संस्था कामयाब हुई है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें