नूरपुर को मिली ईको पार्क की सौगात, नेचर पार्क, बटर फ्लाई पार्क, योग स्थान व ओपन ऑडिटोरियम की मिलेगी सूविधा

वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने किया उद्द्याटन

विनय महाजन। नुरपुर

वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज रविवार को नूरपुर में 70 लाख रुपए की लागत से तैयार ईको. पार्क की लोगों को सौगात दी। इस मौके पर डीएफओ विकल्प यादव, डीएसपी सुरेंद्र शर्मा, तहसीलदार सुरभि नेगी, रेंज ऑफिसर शशि पाल उपस्थित रहे। वन मंत्री ने बताया कि इस पार्क में नेचर पार्क, बटर फ्लाई पार्क, योग स्थान, नव ग्रह वाटिका, ओपन ऑडिटोरियम तथा तालाब बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस पार्क के बनने से स्थानीय लोगों को जहां सुबह की सैर के साथ व्यायाम करने का बेहतर स्थान उपलब्ध होगा, वहीं बच्चों के साथ-साथ पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा।

उन्होंने कहा कि इस पार्क को सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए इसे और सुंदर रूप से विकसित करने की दिशा में विशेष प्रयास किये जायेंगे। जिसमें बटर फ्लाई पार्क का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह बटर फ्लाई पार्क प्रदेश का अपनी किस्म का पहला पार्क होगा। राकेश पठानिया ने बताया कि पार्क में बोटिंग के लिए मैन्युअल पैडलिंग नौकाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देकर राज्य की आर्थिकी को मजबूत बनाने सहित पर्यावरण के सरंक्षण के प्रति गम्भीर है।

जिसके लिए ईको टूरिज्म को विशेष बढ़ावा दिया जा रहा है। इस मौके पर वन मंत्री ने रुद्राक्ष का पौधा भी लगाया तथा पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिककारिओं को इस पार्क को और सुंदर रूप से विकसित करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर जलशक्ति विभाग के एसडीओ देवेंद्र राणा, फिन्ना सिंह सिंचाई परियोजना के एसडीओ विजय शर्मा, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सुखविंद्र सिंह, बिजली बोर्ड के एसडीओ शंकर दयाल, नूरपुर उपमंडल के एनजीओ अध्यक्ष राजेश सहोत्रा सहित वन विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी व गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।