नीना गाैतम। कुल्लू
पर्यावरण सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन अब कोरोना योद्धा को सम्मानित कर रही है। कोरोना के इस संकट काल में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस, डॉक्टर व डिपो होल्डर आदि लोगों को फूलों का गुलदस्ता व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है। इस कड़ी में एसोसिएशन की ब्रेंड एंबेसडर एवं होनहार नन्हीं प्रतिभा कल्पना ठाकुर व किशन लाल ने मनाली में डिपो होल्डरों को सम्मानित किया।
उन्होंने बताया कि मनाली क्षेत्र के सभी डिपो होल्डरों, डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों आदि को एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले बेसहारा पशुओं व पक्षियों आदि को एसोसिएशन की ओर से खाना व चारा खिलाने का कार्य किया गया।गौर रहे कि एसोसिएशन ने हिमालय को ऑक्सीजन देने के मिशन के तहत इससे पहले जिला कुल्लू के विभिन्न स्कूलों में पर्यावरण की अलख जगाने का अभियान शुरू किया था।
इसके तहत जिला के विभिन्न स्कूलों में एसोसिएशन द्वारा पर्यावरण, बेटी बचाओ व सफाई अभियान चलाकर छात्रों को जागरूक किया जा रहा गया, ताकि आने वाला भविष्य हिमालय को सुरक्षित रख सके। नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के राज्य प्रधान धनेश गौतम ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत एसोसिएशन के ब्रेंड एबैंसडर एवं अंतरारष्ट्रीय पर्यावरणविद् किशन लाल सहित कई पदाधिकारी जिला के विभिन्न स्कूलों में जाकर यह जागरूकता अभियान चला रहे हैं और अब कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला के विभिन्न स्कूलों में एसोसिएशन की गतिविधियों को प्रसारित कर बताएंगे कि किस तरह क्लब ने हिमालय को बचाने की मुहिम छेड़ी है और इसके तहत विश्व के किन-किन दर्रों को एसोसिएशन द्वारा फतह किया गया है। यही नहीं पर्यावरण, समाज सेवा व विभिन्न गतिविधियों में सहयोग करने वाले लोगों को एसोसिएशन सम्मानित करता है।
उधर, एसोसिएशन के ब्रेंड एबैंसडर किशन लाल ने बताया कि उन्होंने अभी तक हिमालय क्षेत्र में कई जगह जाकर पर्यावरण का अभियान चलाया है और विभिन्न संगठनों को इस अभियान में जोड़ा है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन द्वारा चलाया गया यह अभियान काबिलेतारिफ है और मुझे जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, उससे सभी पर्यावरण प्रेमी गौरवान्वित हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान निरंतर चलता रहेगा और इसे रूकने नहीं दिया जाएगा।
सनद रहे कि किशन लाल वर्तमान में पर्यावरण के क्षेत्र में पूरे विश्व में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। उन्हें जहां ग्रीनमैन के अवार्ड से भूटान में सम्मानित किया जा चुका है। वहीं, कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यावरण के क्षेत्र में अवार्ड मिले हैं। किशन लाल ने अपना पूरा जीवन पर्यावरण की रक्षा के लिए समर्पित किया है और वर्तमान में एसोसिएशन के साथ बतौर ब्रेंड एबैंसडर कार्य कर रहे हैं। उनका अगला मिशन नेपाल में जाकर भी पर्यावरण की अलख जगाना है। वहीं, अब एसोसिएशन की नन्हीं ब्रेंड एंबेसडर कल्पना ठाकुर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर रही है।