भाषा ही नहीं हर भारतीय की पहचान है हिंदी

उज्जवल हिमाचल । कांगड़ा
शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी (कांगड़ा) में हिंदी दिवस के मौके पर ऑनलाइन कविता-पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीएलएड प्रथम वर्ष की छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस दौरान कविता-पाठ के साथ-साथ सुलेख प्रतियोगिता भी करवाई गई। ततपश्चात बीएड प्रथम वर्ष की छात्राओं पूजा, श्वेता, ऋतु, सोनिका, शम्मी और दीक्षा ने अपनी मधुर आवाज में हिंदी वंदना प्रस्तुत की। कविता पाठ में डीएलएड प्रथम वर्ष की छात्राओं ने काफी वाहवाही लूटी। वहीं, छात्रा आँचल चौधरी ने अपने मधुर स्वर में हिंदी भाषा के प्रति जो अपने भाव व्यक्त किए, उन्हें सुनकर सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।

कार्यक्रम के अंत में कॉलेज की कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन शर्मा ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्राओं का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी भाषा ही नहीं, हमारी पहचान भी है। इसलिए हमें हिंदी बोलने में गर्व महसूस करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हम सब मिलकर हिंदी का पग-पग पर सम्मान करेंगे तभी हम राष्ट्रभाषा की छवि को निखार पाएंगे।