सिटी अस्पताल के निदेशकाें ने सम्मानित किए मेधावी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

सिटी अस्पताल कच्छियारी के बोर्ड के निदेशकों डॉ प्रदीप मक्कड़, डॉ आशीष गर्ग एवं डॉ डोगरा द्वारा राजकीय महाविद्यालय मटौर में दो सिटी अस्पताल प्रोत्साहन पुरस्कार आरंभ किए गए, जो कि निर्धन किंतु योग्य विद्यार्थियों को दिए जाएंगे। प्रत्येक पुरस्कार की धनराशि 5000 रूपए निर्धारित की गई है। सत्र 2019-2020 के लिए इन पुरस्कारों के लिए तृतीय वर्ष की छात्राओं गीतिका एवं दामिनी का चयन किया गया था।

कोविड-19 लॉकडाउन के चलते वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह स्थगित होने के कारण आज यह पुरस्कार महाविद्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में डॉ मोनिका मक्कड़ एवं डॉ अनुराधा गर्ग के कर कमलों द्वारा चयनित छात्राओं को वितरित किए गए। 5000 रूपए की धनराशि के साथ उन्हें स्मृति चिन्ह भी दिए गए। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो शुभ्रा गुप्ता ने अतिथियों का आभार प्राकट किया व उनके इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा की। ये दोनों पुरस्कार प्रत्येक वर्ष दो योग्य विद्यार्थियों को दिए जाएंगे।

इसके अतिरिक्त महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो शुभ्रा गुप्ता द्वारा भी अपने माता-पिता के सम्मान में 5000 रूपए का शारदा-शमशेर स्टूडेंट ऑफ द इयर अवार्ड भी आरंभ किया गया है। इस सत्र के लिए यह पुरस्कार तृतीय वर्ष की होनहार छात्रा पिंकी को दिया गया, जिसकी उपलब्धियां पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी सराहनीय रहीं।

दो-दो हजार के दो पुरस्कार पीटीए के सौजन्य से बीए द्वितीय वर्ष के निर्धन किंतु योग्य विद्यार्थियों के लिए आरंभ किए गए, जो आज बीए द्वितीय वर्ष से रंजू एवं बीकॉम द्वितीय वर्ष से श्रुति को दिया गया। प्राचार्या ने सभी विद्यार्थियों को संदेश दिया कि वे सभी इस सत्र में कठिन परिश्रम करें, ताकि आगामी वर्ष में वे भी इन पुरस्कारों को जीत सकें। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य डॉ रमेश कौंडल व डॉ प्रवेश गिल्ल भी उपस्थित रहे।