कुल्लू में कांग्रेस ने घेरा एसपी आफिस, 7 दिन का अल्टीमेट

उज्जवल हिमाचल। कुल्लू

भाजपा से जान को खतरा बताकर सुरक्षा मांगने वाले कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने 48 घंटे बाद अपना धरना समाप्त कर दिया है। वहीं, विधायक की अगुवाई में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता सडक़ पर उतर आए। जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू पुलिस गुंडागर्दी करने वालों पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है। उन्होंने पुलिस को सात दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर इस दौरान पुलिस ने दोषियों पर कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करेगी। वहीं सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से फेल हो गया है। पुलिस ने उन्हें धरने से उठाने के लिए एसपी ऑफिस में कोरोना संक्रमण आने का ड्रामा रचा है, लेकिन यह सब अधिक नहीं चलेगा।