पॉलिथीन प्रयोग न करें व्यापारी वर्ग : राकेश पठानिया

विनय महाजन। नूरपुर

मंत्री राकेश पठानिया ने शनिवार को नगर परिषद नूरपुर में एक बैठक की और शहर के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की।पठानिया ने आज वैठक में परिषद के विकास के लिए बनाई पार्षदाें के साथ मिलकर रणनीति साथ ही शहर में नए कार्य क्या-क्या होने है, उनके बारे विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर वन मंत्री ने शहर में डोर-टूडोर कूड़ा उठाने की योजना को प्रभावशाली ढंग से लागू करने को कहा।

साथ ही उन्होंने लोगों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने व्यापारी वर्ग से पॉलिथीन प्रयोग न करने की अपील की है। क्योंकि इससे नालियां बंद हो जाती है। उन्होंने शहर में सोलर पैनल लगाने के लिए जगहें चिन्हित करने के निर्देश दिए, ताकि शहर में सोलर लाइट लगाई जा सके।

उन्होंने बताया कि शहर की नालियां साफ करने के लिए कुछ मशीन मंगवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि शहर में पीने के पानी की समस्या दूर की जाएगी और लोगों को पर्याप्त पीने का पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। इस अवसर पर नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष रजनी महाजन व विभिन्न वार्डों के पार्षदों के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद थे।