दुकानदारों काे किराया वसूली संबंधी नोटिस जारी

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर के मुख्य गेट के साथ सीढ़ियों में बने शापिंग काम्प्लेक्स के कुछ दुकानदारों को मंदिर ज्वालामुखी प्रबंधन द्वारा वर्षों से लंबित किराए की शत-प्रतिशत वसूली के लिए नोटिस जारी किया गया है। मंदिर न्यास इन दुकानदारों से लगभग एक लाख लंबित किराया वसूलेगा। मंदिर ट्रस्ट की मंदिर आयुक्त के साथ कुछ दिन पहले हुई बैठक में यह निर्देश दिए गए हैं।

मंदिर शॉपिंग काम्प्लेक्स में 22 दुकानदार हैं, जिनमें कुछ दुकानदार तो सही समय पर किराया जमा करवाते हैं, परंतु कुछ दुकानदारों का कुछ माह का किराया लंबित चल रहा है, जबकि 2 या 3 दुकानदार ऐसे भी हैं, जिनका वर्षों का किराया आज तक जमा ही नहीं हुआ। मंदिर न्यास द्वारा दुकानदारों से किराया वसूली मार्च, 2020 तक शत-प्रतिशत की जाएगी।

हालांकि मंदिर न्यास द्वारा सभी दुकानदारों का 3 माह का किराया लॉकडाउन समय का माफ किया गया है, परंतु मार्च माह तक सभी लंबित किराए दुकानदारों से वसूले जाएंगे। इस बारे में मंदिर अधिकारी व तहसीलदार जगदीश शर्मा ने बताया कि कुछ दुकानदारों को किराया वसूली के नोटिस जारी कर उन्हें किराया जमा करने के लिए कहा गया है।

जैसा कि बैठक में निर्णय हुआ था। इन दुकानदारों में कुछ का किराया मार्च महीने से पहले का है और 2 या 3 दुकानदारों का किराया कुछ वर्षों से पेंडिंग चल रहा है। सभी से पुराना किराया शत-प्रतिशत वसूला जाएगा और लगभग एक लाख किराया मंदिर न्यास को दुकानदारो से लेना है।