‘लोगों के साथ सरकार का भद्दा मजाक, आधे दामों पर घर खाली करने के दिए नोटिस’

विनय महाजन। नूरपुर

हिमाचल भाजपा सरकार ने एक और जहां पठानकोट मंडी फोरलेन के पहले पैकेज कंडवाल से सिवनी तक के लोगों को उनकी जमीन कौड़ियों के दाम में खरीद कर फोरलेन का कार्य शुरू किया है। वहीं, सरकार की अनुभवहीनता भी सामने आ रही है। सरकार ने यह कार्य ऐसे समय में किया है जब इस क्षेत्र में दो राज्य स्तरीय मेले सावन माह में चलते हैं।

आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री राजेश पठानिया ने एक प्रैस नोट में बताया कि हर शनिवार को कंडवाल नागनी माता एवं भडवार नागनी माता में भारी श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है सरकार ने लोगों की सुविधा का जरा भी ख्याल न करते हुए भरी बरसात में जहां भारी भरकम मशीनरी सड़कों के किनारे खड़ी करके पेड़ों को काटा जा रहा है और जगह-जगह ढेर लगाकर जाम जैसी स्थिति बन रही है।

वहीं, लोगों ने सरकार द्वारा उनके साथ भद्दा मजाक करते हुए उन के भवनों के आधे रेट थमा कर उन्हें घर खाली करने के नोटिस दिए जा रहे हैं। जबकि ऐसे लोगों को भी नोटिस दिये गए हैं जिनको अभी उनके भवनों के मूल्य की राशि नहीं दी गई है। लोगों में सरकार ने इतना भय पैदा कर रखा है कि लोग अपने आशियाने जो उन्होंने तिनका तिनका करके जीवन भर की पूंजी जमा करके बनाए थे अपने हाथों से तोड़ने पड़ रहे है।

बरसात में आधा घर तोड़कर घर कीचड़ और तालाब में तब्दील हो रहे हैं कंडवाल बैरियर पर एक बुजुर्ग हैं और अकेले रहते हैं उनकी ढाई मरले जमीन फोरलेन में आई है सरकार ने उनको आधी जमीन की कीमत ₹30000 मरला दी है आधी जमीन की कीमत ₹200000 सरकार की कारगुजारी का अंदाजा लगा सकते हैं।

सरकार चाहती तो बरसात के 2 महीने रुक सकती थी परंतु सरकार हताशा में ताबड़तोड़ काम करती जा रही है क्योंकि उन्हें आशंका है यह हमारी सरकार दोबारा नहीं आएगी और यह जो टेंडर हैं कहीं कैंसिल ना हो जाए नयी सरकार आने पर।

जहां पर सरकार ने भवनों का मूल्य कम से कम लगाकर उसके साथ भी डेप्रिसिएशन की कंडीशन लगाकर लोगों को मुआवजा दिया है और वह भी समान रूप से नहीं है ।वही सरकार ने जनता से कभी भी पिछले उन्हें 5 वर्षों में कोई भी ऐसा एनएचएआई के साथ है मिलकर सेमिनार नहीं लगाया जिससे लोगों को आने वाली समस्याओं के बारे में बताया जा सके।इसमें बहुत बड़ा रोल हमारे स्थानीय विधायक राकेश पठानिया वन मन्तरी का है जिन्होंने फोरलेन के बारे में कभी कोई ठोस मांग मुख्यमंत्री के आगे नहीं रखी हर बार झूठ बोलकर लीपापोती करते रहे।

जिसका खामियाजा नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की भोली भाली जनता भुगत रही है। अब अगर सरकार इस मुआवजे को 4* भी कर दे तो भी जनता के साथ ठगी करने जैसा होगा क्योंकि पहले सरकार को इन जमीनों के सर्कल रेट बढ़ाने होंगे तब भी इसको 4 गुना मुआवजा देना चाहिए सरकार ने जो पिछले 5 वर्ष से पठानकोट मंडी फोर ने पीड़ितों के साथ अन्याय किया है इसका जवाब आने वाले दो-तीन महीनों में जब चुनाव होंगे तो फोरलेन प्रभावित इसका जवाब सरकार को जरूर देंगे। यह निश्चत है कि भाजपा सरकार के रिपिट मिशन को रोकने में प्रदेश के फोरलेन पीडित अब हिमाचल प्रदेश के हर बूथ पर जाकर इसे चुनावी मुद्दा वनाकर लोगो को जागरुक करेगे।