मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत, IGMC में अब 24 घंटे निशुल्क होंगे ये मंहगे टेस्ट

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में अब हेपेटाइटिस बी और सी के टेस्ट इमरजेंसी लैब में 24 घंटे निशुल्क होंगे। अगले सप्ताह से दोनों टेस्ट सुविधा इमरजेंसी लैब में शुरू हो जाएंगे। अब मरीजों को निजी लैब के चक्कर काटने से छुटकारा मिल जाएगा। हालांकि अभी यह टेस्ट आईजीएमसी की सरकारी लैब में भी हो रहे थे, मगर वहां पर मरीजों को इसके लिए पैसे चुकाने पड़ते थे। यह टेस्ट 200 से लेकर 4000 रुपये तक होते थे। प्राइवेट लैब में इसके लिए आठ हजार रुपये तक वसूले जा रहे थे। मौजूदा समय में आईजीएमसी में हेपेटाइटिस-बी और सी के करीब 250 मरीज इलाज करवा रहे हैं।

संक्रमित सुई या असुरक्षित यौन संबंधों से फैलता है हेपाटाइटिस-बी

हेपेटाइटिस-बी वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में या तो संक्रमित सूई या फिर असुरक्षित यौन संबंधों की वजह से फैल सकता है। यह वायरस ऐसा है कि इसे पूरी तरह से शरीर से खत्म नहीं किया जा सकता, लेकिन दवाइयों के जरिए जरूर इसे कंट्रोल में किया जा सकता है। हेपेटाइटिस-बी बड़ी ही शांति के साथ अटैक करता है और व्यक्ति को इसके बारे में पता भी नहीं चलता। यही वजह है कि अनजाने में ही यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के शरीर में पहुंच जाता है।