हिमाचल : IGMC अस्पताल में अब 24 घंटे मिलेगी टेस्ट की सुविधा

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में अब 24 घंटे लोगों को टेस्ट की सुविधा उपलब्ध रहेगी। अस्पताल में इसके लिए एमरजेंसी लैब स्थापित की गई है जिसमें अत्याधुनिक टेस्ट मशीन लगाई है। अब लोगों एक घंटे के भीतर टेस्ट की रिपोर्ट उपलब्ध करवाई जाएगी। जिससे मरीजों की समय की बचत के साथ ईलाज भी जल्दी मिलेगा।

आईजीएमसी शिमला के डिप्टी एमएस व ऑफिसर इंचार्ज सेंट्रल स्टोर डॉ राहुल गुप्ता ने बताया कि अस्पताल पहुंचने पर डॉ मरीज के कुछ टेस्ट लिखते हैं जिनकी रिपोर्ट आने में काफी समय लग जाता था। उस समय को कम करने और मरीज को जल्दी उपचार देने के मकसद से सरकार ने आईजीएमसी में 24 घंटे काम करने और जल्दी रिपोर्ट देने के लिए अत्याधुनिक मशीनयुक्त लैब स्थापित की है जिससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा। इस लैब में खून टेस्ट, शुगर टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल टेस्ट, लिवर फंक्शन टेस्ट और ट्रू नेट कोविड टेस्ट सहित 53 टेस्ट की सुविधा रहेगी।