अब घर से ऑनलाइन करें बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

हिमाचल प्रदेश में अब बिजली का कनेक्शन लेने के लिए बोर्ड कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब आनलाइन ही घर बैठे आवेदन करने के लिए सुविधा दी जा रही है। इसके लिए साफ्टवेयर तैयार कर दिया है। इसके बाद एंड्रायड मोबाइल फोन या कंप्यूटर से आवेदन कर सकेंगे। राज्य बिजली बोर्ड प्रबंधन के मुताबिक, इसका लाभ लेने के लिए दो काम खुद करने होंगे। टेस्ट रिपोर्ट की स्कैन कापी या शहरी क्षेत्रो में एनओसी और गांव में स्वामित्व का पत्र तैयार
करवाना होगा।

बिजली बोर्ड के संयुक्त निदेशक अनुराग पराशर ने बताया कि कोरोना संकट में बिजली बोर्ड उपभोक्ताओं को आनलाइन सेवाओं से जोड़ रहा है। इसी के तहत अब बिजली कनेक्शन लेने की सुविधा को भी आनलाइन कर दिया है। इस सुविधा से उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड के कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उपभोक्ता को अपलोड किए गए दस्तावेज की मूल प्रति फील्ड निरीक्षण के दौरान दिखानी होगी।

इसके अतिरिक्त डाक के माध्यम से संबधित दस्तावेज विद्युत उपमंडल में जमा करवाने होंगे। इस प्रकिया के बाद सिस्टम आवेदन की स्थिति पर नजर रखने के लिए ए एंड ए फार्म और एक संदर्भ संख्या और उपभोक्ता आइडी जेनरेट होगी, जिसे ई-मेल और मोबाइल फोन नंबर के माध्यम से आवेदक को सूचित किया जाएगा।