अब जनता जेबाें पर और बढ़ेगा बाेझ : कुलदीप सिंह राठौर

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने कोरोना संकट में कर्मचारियों की तनख्वाह में कटौती और एपीएल परिवार को राशन में मिलने वाली सब्सिडी को खत्म किया है, जो प्रदेश के लोगों के हित मर नहीं है और अब सरकार बिजली में भी सेस और बसों के किराए में बढ़ौतरी करने जा रही जो लोगों पर कोरोना संकट में बोझ डालेगा।

कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है। प्रदेश में कुछ दिनों से कोरोना के मामले बढ़े हैं, जो प्रदेश के लिए चिंताजनक बात है। सरकार द्वारा बनाए गए संस्थागत क़्वारंटीन केंद्रों में लोगों को पर्याप्त रहने, खाने, पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था नहीं है। कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कोरोना संकट के दौर में राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी भ्रर्ष्टाचार में संलिप्त है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

कोविड टेस्ट के लिए रेपिड टेस्ट किट 175 प्रतिशत अधिक कीमतों पर आईसीएमआर ने खरीदा जो कि एक बड़ा घोटाला है। प्रदेश में भी कोरोना आपदा के समय बिलासपुर में घटिया पीपीई किट का मामला सामने आया है, उसके बाद सचिवालय में सेनेटाइजर खरीद का मामला और अब स्वास्थ्य विभाग के निदेशक का 5 लाख रुपए का लेनदेन का मामला सामने आया है।

इस तरह के घोटाले तभी होते हैं जब किसी राजनीतिक नेता का संरक्षण होता है। वहीं, विशेष सत्र को लेकर उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के विधायक इसके लिए स्पीकर से मिले है, तो सरकार को सत्र बुलाना चाहिए।