गगन सूद। धीरा
उपमंडल धीरा के तहत आती पंचायत पनापर के गांव खोली के मुंबई से लौटे रजनीश कुमार ने आइसोलेशन केंद्र परौर से भी प्रशासन द्वारा घर भेजने के उपरांत अपने पैतृक निवास में न रहकर खुद को घर से करीब 2 किलोमीटर दूर न्यूगल नदी के किनारे निर्माणाधीन अपने ही एक परिसर में खुद को क्वॉर्नटाइन किया है। रजनीश कुमार ने यह निर्णय अपने परिजनों एवं गांव वासियों के हित में लिया है।
यही नहीं रजनीश कुमार के परिवार की पशुशालाएं बीच रास्ते में करीब ढेड किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, परंतु उन्होंने इनमें भी रहने से इनकार कर दिया।
एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
उन्होंने बताया कि पशुशालाओं में उनके व आसपास के परिवारों का अकसर आना जाना लगा रहता है, जिस कारण वहां रहना भी उचित नहीं। परिवारजन रजनीश कुमार को वहीं पर ची खाने पीने के साथ साथ अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वह परिसर के बाहर लगी तारबंदी के माध्यम से ही जरूरी वस्तुएं समाज परिवार जनों एवं गांव वासियों से प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने निर्णय पर अडिग है और अठाईस दिन की कोर्नटाईंन अवधि इसी परिसर में पूरा करेंगे। उन्होंने बाहर से आने वाले अन्य लोगों से भी परिवार व समाज की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है।