कंटोनमेंट वार्ड का दौरा कर स्थिति का लिया जायजा

सिद्धांत शर्मा। नूरपुर

एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने शुक्रवार को नूरपुर उपमंडल की पुन्दर पंचायत के मनेड़ कंटोनमेंट जोन सहित अन्य बफर जोन में शामिल वार्डों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना। गौरतलब है कि गत 16 मई को कोरोना पॉजिटिव मामला आने के पश्चात इस पंचायत के कुछ वार्डों में आवश्यक सेवाओं की डयूटी में तैनात कर्मचारियों व वाहनों के अलावा अन्य सभी लोगों व वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रोक लगाई गई है। उन्होंने लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को काफी गंभीरता से सुना।

उन्होंने बताया कि मेडिकल व अन्य किसी भी प्रकार की इमरजेंसी में प्रशासन द्वारा विशेष क्र्फ्यू पास जारी करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीज को उपचार के लिए बाहर ले जाने हेतु तुरन्त पास की व्यवस्था की। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को इस क्षेत्र में स्वास्थ्य, पानी, बिजली सहित अन्य जरूरी चीजों की व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी परिवार को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा इन क्षेत्रों में लोगों को उनके घर-द्वार पर राशन, सब्जी, दूध, दवाईयों सहित अन्य सभी जरूरी वस्तुएं मुहैया करवाने के विशेष प्रबंध किए गए हैं।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

http://eepurl.com/g0Ryzj

इस कार्य में प्रशासन के अलावा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व समाजसेवियों द्वारा लोगों की जरूरतों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने पांच जरूरतमंद परिवारों को प्रशासन की तरफ से राशन किटें भी बांटी। उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासी गणेश लाल अपने खेतों में उगाई हुई सब्जियां लोगों में बांट कर समाज सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं। उन्होंने संकट की घड़ी में समाज सेवा में लगे सभी लोगों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में रहें तथा क्षेत्र से बाहर न जाएं। उन्होंने बताया कि आदेशों की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार देसराज ठाकुर भी मौजूद रहे।