भाजपा सरकार के नाक नीचे हो रहा भ्रष्टाचार

एस के शर्मा। हमीरपुर

पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला कांग्रेस अनीता वर्मा ने जारी प्रेस बयान में कहा कि हिमाचल प्रदेश सचिवालय में मुख्यमंत्री की नाक के नीचे हो रहा भ्रष्टाचार का नंगा नाच बार बार देखने को मिल रहा है । अभी कुछ ही दिन पहले हिमाचल प्रदेश सचिवालय में सैनिटाइजर घोटाला सामने आया था जिसमें 50 रूपए का सैनिटाइजर 150 रुपए में खरीदा गया था और तफ्तीश में यह मालूम हुआ था कि इस घोटाले के पीछे किसी भाजपा के शीर्ष नेता के रिश्तेदार का हाथ है जोकि भाजपा के युवा विंग का पदाधिकारी भी है और अब प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर कि यू ऑडियो क्लिप वायरल होना जिसमें लाखों के लिए लेनदेन की बात हुई है।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें http://eepurl.com/g0Ryzj

जिससे प्रदेश सरकार के कामकाज और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस की बात करने वाली सरकार पर प्रश्न चिन्ह लगता है यहां तक कि यह भी देखने में आया कि मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी भी इस भ्रष्टाचार के मुद्दे पर और स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर की गिरफ्तारी पर कुछ बोलने से बचते हुए नजर आए । जहां समय-समय पर प्रदेश में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्वारा स्वास्थ्य विभाग के करोना योद्धाओं को सम्मानित किया जा रहा है वही स्वास्थ्य विभाग के मुखिया का इस तरह के भ्रष्टाचार में सलिप्त होना इन योद्धाओं के मनोबल को चोट पहुंचाता है और शर्मिंदा करता है इसलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस पर सरकार की तरफ से जनता को जवाब देना होगा कि इस महामारी के दौर में भी जिस सरकार में भ्रष्टाचार करने में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही क्या वह सरकार भ्रष्टाचार मुक्त हो सकती है या सिर्फ वह जनता की आंखों में धूल झोंक कर अपने आप को पाक साफ होने का दिखावा करते हैं।