हिमाचल के मंदिरों में अब मिलेंगी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज मां ज्वालामुखी के दरबार में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने के बाद  कहा कि हिमाचल प्रदेश के मंदिरों में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए और भी ज्यादा व्यवस्थाएं करने की आवश्यकता है, ताकि यहां पर देश के बड़े मंदिरों की तर्ज पर ही श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकें। इससे पूर्व उन्होंने मां ज्वालामुखी के दरबार मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ में हुए कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से देखा और उसकी सराहना करते हुए कहा कि हमारे देश की सांस्कृतिक धरोहर को सहेज कर रखने में आदि शंकराचार्य जैसे विभूतियों के काफी योगदान हैं।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में जब केदारनाथ में त्रासदी आई थी, उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उस दौरान उन्होंने दिल खोलकर केदारनाथ मंदिर और क्षेत्र की जनता की सहायता के लिए हाथ बढ़ाए थे और आज संयोग की बात है कि प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें आज आदि शंकराचार्य की मूर्ति और मंदिर के अनावरण करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि आधुनिक तरीके से केदारनाथ मंदिर और क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रहे हैं। वहां के लोग आर्थिक रूप से सुदृढ़ होते जा रहे हैं और श्रद्धालुओं की संख्या में भी आशातीत वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मंदिरों में भी सरकार प्रयास करेगी की व्यवस्थाओं को बढ़ाया जाए रेलवे और हवाई नेटवर्क से इन क्षेत्रों को जोड़ा जाए ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को यहां सुविधा मिल सके l
इस मौके पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत  करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ धाम में चल रहे कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से देखा और मां ज्वालामुखी का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री ने चार धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बढ़ाई हैं। जिसका नतीजा सामने है कि उत्तराखंड देवभूमि में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिला है। आज भारत दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है। हमारे देश की संस्कृति सभ्यता को विश्व के कई लोग अपना रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि प्रदेश के मंदिरों को और भी भव्य तरीके से विकसित किया जाए यहां मंदिरों की कायाकल्प की जाए ताकि देश विदेश के श्रद्धालुओं को यहां आकर्षित किया जा सके सरकार और समाज इस और दो कदम बढ़ाएं दो कदम केंद्र सरकार बढ़ाएगी और हिमाचल प्रदेश के मंदिरों को विश्व के मानचित्र पर ख्याति प्राप्त होगी यहां के लोगों का रोजगार बढ़ेगा लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।