पेट्रोल और डीजल के दामों को घटना प्रदेश सरकार का बड़ा कदम: कश्यप

उज्जवल हिमाचल। शिमला

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी में पांच और दस रुपये कम किए है, वहीं हिमाचल सरकार ने वैट की दरों में पेट्रोल और डीज़ल पर छूट दे कर पेट्रोल 12 और डीजल 17 रुपए तक कम किया है। यह पेट्रोल और डीजल के दामों को नियंत्रण में लाने का केंद्र और प्रदेश सरकार का बड़ा कदम है।

यह भी पढ़ेः- मामूली सी कहासूनी में जेसीबी अपरेटर की मौत, नशे में धूत व्यक्ति ने दिया धक्का

यह भी देखे…

उन्होंने कहा कि यह एक निर्णायक निर्णय है जिससे जनता को बड़ी राहत पहुंचेगी। रबी सीजन से ठीक पहले ईंधन उपभोक्ताओं, खासकर हमारे किसानों के लिए एक बड़ी राहत। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल आज जनता की जीवन की मूल आवश्यकता है, इस कटौती से जनता को बड़ा लाभ होने जा रहा है।

यह भी पढ़ेः- पुलिस ने 24 घंटे के भीतर काटे 185 वाहनों के चालान

डीज़ल के दामों में गिरावट से महंगाई पर लगाम लगेगी, परिवहन लागत भी जल्द नीचे की ओर आएगी जिससे घरेलू वस्तुओं के दामों में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार जनता को आ रही सभी समस्याओं को भली भांति समझती है और समय समय पर सभी समस्याओं का समाधान भी निकालती है।

यह भी पढ़ेः- बेकाबू बस ने कार को मारी टक्कर, पांच की गई जान