खनन माफिया से अब अधिकारी भी सुरक्षित नहीं, जानिए क्या है मामला

उज्ज्वल हिमाचल। बद्दी
जिला पुलिस बद्दी द्वारा अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए दो मामले किए पंजीकृत पहला मामला बद्दी थाना के तहत धर्मपुर गांव में हरीपुर गुरुद्वारा के नजदीक खाद में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से मीनिंग कर रहे एक जेसीबी और टिप्पर को हिरासत में लिया है पुलिस ने चालकों के खिलाफ माइनिंग एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
वहीं दूसरे मामले में नालागढ़ स्थित बसोट खड्ड में अवैध खनन पर कार्रवाई करने गई माइनिंग विभाग की टीम को खनन माफिया ने घेरते हुए सरकारी काम में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने माइनिंग विभाग की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार घटना शनिवार देर रात की है जब माइनिंग विभाग नालागढ़ की टीम बसोट खड्ड में अवैध माइनिंग पर कार्रवाई करने गई थी। टीम ने मौक़े पर एक जेसीबी मशीन और टिप्परों को सरकारी भूमि पर अवैध माइनिंग करते हुए पाया।

यह भी पढ़ेंः सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 330 पदों के लिए इस दिन होंगे इंटरव्यू

 इस दौरान दो व्यक्ति पंजाब नंबर मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए और इनके साथ आकर बहसबाजी करने लगे। माइनिंग विभाग नालागढ़ के एएमआई सत्यदेव ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार युवकों ने जबरन काम में बांधा पहुँचाई और इस दौरान टिप्पर चालक टिप्पर को मौका से भगा कर ले गए। युवकों की पहचान हरविन्द्र सिंह उर्फ कांजी व सतवीर सिंह उर्फ सतु पुत्र तेजा सिंह गांव सरसा नंगल जिला रोपड़ पंजाब के रूप में हुई है। एएसपी बद्दी रमेश शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वह अवैध माइनिंग पर इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें