अब हर मछुआरों को मिलेगा इन योजनाओं से लाभ

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

महाराणा प्रताप सागर झील पौंग झील में 70 से 80एमएम. साइज का मछली का बीज सिहाल खड्ड पर पौंग में डाला गया। यह बीज कोलकता से ट्रको मे लाया गया है ।इस दौरान मत्स्य सहकारी सभा सिहाल, धमेटा , स्थाना व खटियाड़ के पदाधिकारी व पौंग बांध के अधिकारी मौजूद रहे। इस मौका पर स्थानिय विधायक भवानी सिंह पठानियां कार्यक्रम मे पंहुचे और अपने शुभ हाथो से पौंग बांध मे मछली का बीज डालने का श्री गणेश अपने हाथ से किया। उनके साथ मत्स्य विभाग के निदेशक बिवेक चंदल भी मौजूद रहे ।विभाग द्धारा कोलकता से मगबाएं बीज की खुद जांच की गईऔर बीज के बारे मे जानकारी जुटाई गई। मौके पर बीज के साईज को भी नापा गया।

इसके बाद विधायक ने सरकार की योजनाओ का लाभ लेने बाले मछुआरो को चैक भी बांटे ,करीब दो दर्जन मछुआरो को सरकार की योजनाओ के तहत किस्ती( नाब) ,मोटरसाईकल आदि लेने के लिए चैक भी वितरित किए । इस मौका पर विधायक भवानी सिंह पठानियां ने अधिकारियों को आदेश दिए की सरकार की योजनाओ का हर मछुआरे को लाभ मिले यह अधिकारी सुनिच्त करे। अर्थात उन्होने कहा कि सरकार की योजनाओ के लाभ से कोई भी मछुआरा बंचित न रहे । उन्होने कहा कि इस बार डाले जा रहे बीज की मात्रा को भी बढाया गया है ताकि आने वाले वक्त में मछुआरों को अच्छी आय हो सके। मछुआरों की आय को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस से उषा शर्मा मेयर, भाजपा की मीरा आनंद बनी डिप्टी मेयर

इस मौका पर पौंग बांध के सहायक निदेशक , बिवेक शर्मा ,मत्स्य अधिकारी पंकज पटियाल,मतस्य अधिकारी देहरा कबिता भाटिया , नगरोटा सुरिया के मत्स्य अधिकारी मनजीत सिंह व बरनाली के मत्स्य अधिकारी अंकुश धीमना ,नंदपुर के मत्स्य अधिकारी मानब व धमेटा के बजरु राम मौजूद रहे। इस कार्यक्रम मे मौके पर पहुंचे मत्स्य विभाग के कप्तान एवं निदेशक बिवेक चंदेल ने ने बताया कि इस बार 98,78,700 रुपेय की लागत से 71,10,000 ( आंकडा़) बीज पौंग बाध मे डाला जा रहा है ।करीब तीन या चार चरणों में मछली का बीज महाराणा प्रताप सागर पौगंबाध में डाला जाएगा जिसमें प्रमुखतः राहु ,मोरी, कतला व ग्रासकार्प का बीज डाला जाएगा।

पहले चरण में सिहालखडड में डाला है दूसरे व तीसरे चरण में गुगलाडा व डाडासीबा यहां तक गाड़ी झील के किनारे तक आसानी से पहुंच सके। उन्होने बताया की इसमे 47,70,000 रुपये की लागत से 29,00,000 कतला मछली का बीज ,32,88,000 रुपये की लागत से 23,00,000 राहु मछली का बीज ,16,48,000 रपये की लागत से 16,00,000 मोरी मछली का बीज तो 1,72,000 की लागत से 1,10,000 ग्रासकार्प मछली का बीज पौंग बांध मे डाला जा रहा है । अभी तक 54,99,655 मछली का बीज पौंग बांध मे डाल दिया गया है। उन्होने कहा कि मछुआरो के उत्थान के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई है । ताकि मछुआरो का आर्थिक रुप से विकास हो सके।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें