कांग्रेस से उषा शर्मा मेयर, भाजपा की मीरा आनंद बनी डिप्टी मेयर

उज्ज्वल हिमाचल। सोलन

सोलन नगर निगम के चुनावों में कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी और दोनो अधिकृत प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा। उषा शर्मा ने कांग्रेस के सरदार सिंह को हराया उन्हें 11 वोट मिले जबकि सरदार सिंह को मात्र 6 ही वोट मिले जबकि भाजपा से 6 बार जीत कर।पार्षद बनी मीरा आनंद को 12 और कांग्रेस प्रत्याशी संगीता को 5 ही वोट मिले।
जीतने बाद उषा शर्मा ने कहा कि ये जीत सबकी है और विकास ही उनकी प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ेंः सीनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप में हरदीप सिंह का शानदार प्रदर्शन

वहीं डिप्टी मेयर मीरा आनंद ने कहा कि ये सब की जीत है और मिलजुलकर सभी काम करेंगे। हार के बाद सोलन के विधायक और स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि लोकतंत्र की प्रक्रिया में ऐसा होता रहता है उन्होंने अपनी तरफ से सबको मनाने का प्रयास किया लेकिन अब जो जीता है उसको वो मुबारकबाद देते है। उन्हें खुशी है कि मेयर कांग्रेस का बना है।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें