सीनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप में हरदीप सिंह का शानदार प्रदर्शन

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन

नादौन के बेला गांव के हॉकी खिलाड़ी कंवर हरदीप सिंह ने 13वीं सीनियर नेशनल हॉकी इंडिया नेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए नादौन हिमाचल का भी नाम चमकाया है। कंवर हरदीप सिंह ने इस चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम में खेलते हुए प्रतिनिधित्व किया। जिसके चलते टीम इस नेशनल चैंपियनशिप में उप विजेता रही। टीम ने सिलवर मेडल जीता है। उन्होंने बताया कि फाइनल मैच उनकी टीम का पंजाब की टीम से हुआ।

सडन डेथ में पंजाब 8-9 से हरियाणा से जीता । हॉकी खिलाड़ी हरदीप सिंह इससे पहले सब जूनियर हॉकी टीम में 2 बार, जूनियर हॉकी टीम में तीन बार और सीनियर हॉकी टीम में पांच बार हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। कंवर हरदीप सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष शानदार खेल प्रदशर्न की वजह से उनको हॉकी इंडिया की सिलेक्शन कमेटी द्वारा सीनियर इंडिया कैंप के लिए चुना गया था। लेकिन इंजरी होने के कारण कैंप छोड़ना पड़ा था। उम्मीद है कि इस बार उनका चयन फिर से इंडिया टीम के कैंप के लिए होगा।

यह भी पढ़ेंः  कहीं भी देखो, इन संसाधनों की ओर किसी का ध्यान भी नहीं

हरदीप का कहना है कि मैं इस बार इंडिया कैंप में अपनी जगह बना सकता हू। और में अपनी हिमाचल सरकार से आशा  कि सरकार मुझे सर्विस करने की सेवाएं दी जाएं ताकि आगे अपनी खेल को जारी रख सकूं और अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकूं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि प्रदेश में 4-5 एस्ट्रोट्रफ लगाई जाए ताकि पहाड़ी क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ी आगे आ सकें।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें