अब सलापड़-तत्तापानी रूट पर बोट चलाने के लिए रूट लेना होगा अनिवार्य: धर्मेश रामोत्रा

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला के सुंदरनगर प्रशासन ने कोलडैम जलाशय में बोट चलाने वाले संचालकों को सोसायटी गटित करने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को बोट संचालकों के साथ बैठक में एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि बोट संचालकों को बोटों सुरक्षा के सभी आवश्यक उपकरण लेने के साथ ही लाइसेंस लेने के भी निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि बोट परिवहन को पयर्टन की दृष्टि से और बेहतर बनाया जाएगा। इससे पर्यटक कोलडैम जलाशय में घुमने के लिए पहुंचेंगे और उनकी आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी।

उन्होंने कहा कि जलाशय से सलापड़ से तत्तापानी का करीब साढ़े तीन घंटों का सफर है। लेकिन यदि पयर्टकों को इसके बीच में ठहराव करना हो तो उनके लिए करला जैसे स्टेशन पर पड़ाव के दौरान ऐसी कोई सुविधा नहीं है जहां वे अपने परिवार के साथ इस यात्रा का आनंद ले सकें।

पर्यटन की दृष्टि से बोट परिवहन को बढ़ाना देने के लिए क्या-क्या प्रयास हों और किस तरीके से बीच के ठहराव वाले स्थानों पर पयर्टकों के लिए बेहतरीन प्रबंध किए जाएं, इसके लिए बोट संचालकों को अपने स्तर पर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि सभी बोट संचालकों को बोट चलाने के लिए रुट लेना अनिवार्य होगा।