यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों से वसूला 75000 का जुर्माना

उज्जवल हिमाचल। नादौन

जिला हमीरपुर व कांगड़ा सीमा पर नादौन के व्यास पुल के निकट क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कांगड़ा कुलवीर सिंह राणा ने अपनी टीम सहित बड़ा नाका लगाया। इस दौरान यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों को करीब 75000 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। टीम ने क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने, निजी वाहनों में सवारियां ढ़ोने, फिटनेस, बिना तिरपाल निर्माण सामग्री ले जाने सहित अन्य नियमों की अवहेलना पर यह बड़ी कार्रवाई की है।

नाके के दौरान प्रत्येक वाहन की बारीकी से जांच की गई। वहीं कई वाहन चालको ने नाके का पता चलते ही अपने वाहन नादौन में ही खड़े कर दिए। जानकारी देते हुए आरटीओ कुलवीर सिंह राणा ने बताया कि क्षेत्र में आ रही कई तरह की शिकायतों के आधार पर यह कार्यवाही की गई है। उन्होंने वाहन चालकों को भी चेतावनी दी है कि वह नियमों का पूरी तरह पालन करें अन्यथा इन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएंगी।