अब ओटीपी से निकलेंगे पैसे

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए है। 18 सितंबर से एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालने का तरीका बदल गया है।

एसबीआई ने एटीएम पर 10,000 रुपये और उससे अधिक के लेनदेन के लिए ओटीपी आधारित नकद निकासी सुविधा का दायरा बढ़ा दिया है। बैंक की ये सुविधा आज से 24 घंटे उपलब्ध होगी।

एसबीआई ग्राहकों को 10,000 रुपये और इससे अधिक की राशि की निकासी के लिए अपने एटीएम कार्ड पिन के साथ ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दाखिल करना होगा। ऐसा उन्हें प्रत्येक लेनदेन के लिए करना होगा।  इस सुविधा से एसबीआई डेबिट कार्डधारकों को धोखेबाजी से बचने में मदद मिलेगी।