अब नरेली के खाताधारक के उड़ाए 1.13 लाख रुपए

एसके शर्मा। हमीरपुर
पुलिस थाना सदर के तहत पड़ते नरेली गांव का एक व्यक्ति ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया है। हमीरपुर जिले में ऑनलाइन ठगी का यह दूसरा मामला है। इससे पहले हमीरपुर पुलिस ने मंगलवार को टाउन भराड़ी के रहने वाले एक सरकारी स्कूल के अध्यापक की शिकायत पर गूगल-पे के जरिये करीब दो लाख रुपए ठगी का मामला दर्ज करवाया था। पीडि़त व्यक्ति ने पुलिस थाना सदर में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। नरेली गांव के सुरेश कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि किसी व्यक्ति ने उसके दो खातों से 1.13 लाख रुपए एक पेटीएम एप के माध्यम से निकाल लिए हैं। जिले में आए दिन ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे बैंक खाता धारकों और ऑनलाइन वित्तीय लेनदेन करने वाले लोगों में हड़कंप है। लोग अब पेटीएम, गूगल-पे समेत अन्य सभी एप का प्रयोग करने से डर रहे हैं। हालांकि पुलिस समय-समय पर बैंक खाताधारकों से ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए जागरूक करती रही है। बावजूद इसके लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी का कहना है कि मामला दर्जकर छानबीन की जा रही है। मोबाइल फोन पर बैंक खाते से संबंधित किसी भी मैसेज और लिंक पर क्लिक न करें और न ही उनका जवाब दें।