शहीद सुरेश कुमार को नम आंखों से विदाई, गांव गमगीन

उज्जवल हिमाचल। नाहन

सिरमौर के शहीद जवान सुरेश कुमार का वीरवार को नम आखां से अंतिम संस्कार कर दिया गया। वह कश्मीर में एक सडक़ हादसे में शहीद हो गए थे। शहीद को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी, एसडीएम नाहन विवेक शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा सहित अन्य अधिकारी और नाहन आर्मी कैंट से सेना की टुकड़ी भी मौजूद रही।

कश्मीर में एक सडक़ हादसे में हुए थे शहीद

शहीद की पार्थिव देह पहुंचते ही गांव सुरेश कुमार अमर रहे के नारों से गूंज उठा। वहीं, अपने लाल को तिरंगे में लिपटा देख परिजन बिलख-बिलख कर रोने लगे। शहीद की पत्नी व दोनों बेटे पार्थिव देह से लिपट गए। इस दौरान मां शीला देवी की आंखों से बेटे को लिपटने के दौरान लगातार बस आंसू बहते रहे। पत्नी शीला को यह समझ ही नहीं आ रहा था कि अचानक यह सब कैसे हो गया। 75 साल के पिता जोगिंदर सिंह गमगीन थे, लेकिन इस बात पर भी गर्व महसूस कर रहे थे कि उनका बेटा देश के काम आया है।

घाटी धार के कांडू कटिहार के रहने वाले शहीद सुरेश ठाकुर को बचपन से ही देश सेवा का जज्बा था। भाई संजीव कुमार व बाबूराम भी गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। भाईयों की मौजूदगी में किशोर बेटों ने अपने शहीद पिता को मुखाग्नि दी। घाटी धार के कांडू कटिहार के रहने वाले शहीद सुरेश ठाकुर को बचपन से ही देश सेवा का जज्बा था।