अब खुद भी बदल सकेंगे टायर : गगरेट के अभिकाष ने बनाया इन बिल्ट हाइड्रोलिक जैक सिस्टम

दिनचर्या में काम आने वाले सामान से तैयार किया उपकरण 

उज्जवल हिमाचल। ऊना

गगरेट के अभिकाष ने इनबिल्ट हाइड्रोलिक जैक सिस्टम बनाया है। खास बात यह है कि रोजमर्रा में काम आने वाले उपकरणों से इसे तैयार किया गया है। डैश बोर्ड में लगे बटन दबाते ही जैक ऑन हो जाएगा। यह आसानी से टायर बदलने में मदद करेगा तथा मेकेनिकों का काम आसान करेगा। ऊना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहे अभिकाष ने बताया कि उन्होंने रोजमर्रा के काम में आने वाले विभिन्न उपकरण विकसित किए हैं। अभिकाष ने पिछले दो वर्षों में दो पेटेंट दर्ज किए हैं।

उन्होंने इन बिल्ट सेल्फ रिट्रेक्टिंग कार कवर यूनिट और इनबिल्ट हाइड्रोलिक जैक सिस्टम विकसित किए हैं। यह सिस्टम डैशबोर्ड से नियंत्रित किया जाता है, जहां उचित निर्देशों के साथ जैक का उपयोग करने के लिए तीन बटन हैं। इसका आसानी से प्रयोग किया जा सकता है। इस सिस्टम में जैक की फ्रंंट जोड़ी सामान्य जैक होती है, लेकिन पीछे वाले जैक विशेष रूप से व्यवस्थित होते हैं, जिसमें दो आधार हैं। इसके अलावा कैंपस प्लेसमेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन के साथ ऊना के संतोषगढ़ के तरुण को छह लाख रुपये के पैकेज पर तीन कंपनियों ने नौकरी की पेशकश की है। तरुण के पिता पेशे से ट्रक चालक हैं। तरुण कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कर रहे हैं।