एनएसएस से छात्राें में पैदा हाेती है देशप्रेम व स्वच्छता की भावना : डाॅ. बलजीत सिंह

एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन गुरुवार को महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्य डाॅ बलजीत सिंह पटियाल की अध्यक्षता में किया गया। गौरतलब है कि इस शिविर में एनएसएस यूनिट 1 एवं युनिट 2 के लगभग 100 स्वंयसेवी प्रभारी डॉ आशीष मेहता एवं डाॅ यांचन डोलमा के निर्देशन में भाग ले रहे थे। प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने बताया कि एनएसएस हमेशा से ही स्वयंसेवियों में मिलजुल कर रहने एवं देशप्रेम की भावना तथा स्वच्छता आदि के प्रति भावना पैदा करता है।

यह भी देखें : प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक, सतर्कता व बंदिशें जरूरी…

इसके साथ ही जीवन की विभिन्न विपरीत परिस्थितियों में भी किस प्रकार सामंजस्य बिठाकर जीवन को सरल बनाया जाता है की भावना भी पनपती है। एनएसएस प्रभारी डॉ. आशीष मेहता ने बताया कि हमारी एनएसएस यूनिट आदर्श वाक्य में नहीं, बल्कि आप की ही भावना पर काम करती है। इस शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं कांगड़ा नगरकोट मंदिर में माता बज्रेश्वरी के दर्शन और साफ-सफाई तथा विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन भी किया गया। शिविर में प्राचार्य, एनएसएस यूनिट प्रभारी एवं छात्र-छात्राओं सहित डॉ. नरेश शर्मा भी उपस्थित रहे।