एनएसएस इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का आगाज

अजीत वर्मा। जयसिंहपुर

कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में सोमवार को एनएसएस इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का आगाज हुआ विशेष। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि व महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रज्ञा मिश्रा द्वारा विधिवत एनएसएस ध्वजारोहण द्वारा किया गया। इस दौरान दीप प्रज्वलन, वंदे मातरम और स्वागत गीत भी गाया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ धनदेव शर्मा ने विगत वर्ष की एनएसएस गतिविधियों की रिपोर्ट पड़ी तथा आगामी विशेष शिविर की रूपरेखा बताई। मुख्यकतिथि डॉ प्रज्ञा मिश्रा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत कार्य करने से विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास होता है।

उन्होंने कहा कि जब विद्यार्थी समाज सेवा के कार्य में भाग लेता है, तो वह युवा वर्ग को प्रोत्साहित करते हुए अपनी सकारात्मक ऊर्जा को समाज में प्रसारित करते हैं। प्राचार्य ने कहा कि शिक्षित युवा वर्ग के ऐसे कार्यक्रमों से जुड़ने से समाज के कार्यों की विश्वसनीयता और जागृति आती है। उन्होंने कहा कि विशेष शिविर में सभी स्वयंसेवी सामाजिक सामंजस्य व्यक्तिगत विकास निस्वार्थ सेवा और सामूहिक कार्य जैसे लक्षणों को सीखते हैं और अपनाते हैं।

अपने संबोधन के अंत में उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को आगामी विशेष शिविर के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में डॉ सुरजीत सिंह राणा, डॉ जितेंद्र, प्रोफेसर पवन, डॉ संजीव, डॉ अनिल, डॉ शिखा, प्रो ओंकार, प्रो अमरजीत, डॉ राकेश, प्रो सुमिक्शल व डॉ खुशी आदि महाविद्यालय के प्राध्यापक मौजूद रहे।