एनएसएस वॉलिंटियर्स ने किया पौधारोपण

कार्तिक। बैजनाथ

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीड के एनएसएस स्वयंसेवकों ने मानसून सीजन में वन महोत्सव पखवाड़े के अंतर्गत सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टेंस एवं मास्क पहनते हुए विद्यालय कैंपस में प्रधानाचार्य कुमारी रविंद्र के मार्गदर्शन तथा एनएसएस प्रभारी ठाकुर अमर सिंह के नेतृत्व में देवदार के 25 पौधे रोपे। इसके साथ ही विद्यालय के प्राध्यापक एवं अध्यापक वर्ग ने भी आवला, तेजपत्ता, अश्वगंधा, हरड़, करकरा एवं तीरमीरा के 30 औषधीय पौधे एनएसएस वाटिका तथा विद्यालय प्रांगण में लगाए।

एनएसएस प्रभारी ठाकुर अमर सिंह ने वालंटियर को अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। क्योंकि पेड़ पौधे हमें कई प्रकार के प्रदूषण से बचाते हैं और हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान कर स्वस्थ जीवन जीने के लिए मदद करते हैं। इसलिए हमारे आसपास के वातावरण में पेड़ों का होना बहुत जरूरी है। पेड़ हमें वायु प्रदूषण ध्वनि प्रदूषण आदि से बचाकर स्वस्थ वायु प्रदान करते हैं।

पेड़ पौधे कई पशु पक्षियों का निवास स्थान फल फूल छाया इंधन वा दवाइयां प्रदान करते हैं। इसीलिए पौराणिक समय से ही भारत में पेड़ों की पूजा की जाती है। ठाकुर अमर सिंह ने एनएसएस वॉलिंटियर्स को भविष्य की पीढ़ी के लिए वातावरण को स्वच्छ व संतुलित रखने के लिए भीषण तापमान और ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से निपटने के लिए अपने घर के आसपास जमीन एवं जंगल में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने का आह्वान किया।