समस्याओं काे लेकर विधायक काजल से मिले लाेग

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

खोली भटनाल का प्रतिनिधिमंडल मोहिंदर सिंह चौधरी की अध्यक्षता में विधायक पवन काजल से मिला। ग्रामीणों ने बरसात के मौसम दौरान गांव में बिजली की आंख-मिचौली, पानी की समस्या और उबड़-खबड़ सड़क पर तारकोल बिछाने की मांगे रखी। मोहिंदर सिंह ने कहा मामूली सी हवा चलने पर गांव में बिजली गुल रहना रूटीन बन गया है। नलकाें में कभी-कभार पानी आने से ग्रामीण परेशान है।

विधायक काजल ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही गांव में नया ट्रांसफार्मर स्थापित करवाकर बिजली की समस्या का समाधान करवाया जाएगा। साथ ही आईपीएच विभाग के अधिकारियों को पेयजल समस्या के समाधान के आदेश जारी किए। काजल ने कहा बरसात समाप्त होते ही गांव की सड़क पर भी तारकोल बिछा दी जाएगी।

काजल ने ग्रामीणों को करोनाकाल में एहतिहात बरतने की सलाह देते हुए कहा जरूरी काम होने पर घरों से निकले और सामाजिक दूरी का पालन करे। इस मौके पर सूबेदार रोशन लाल, छोटू, संदीप, कमलेश, सुनीता, पुन्नू राम, अश्वनी, अक्षय, रीता, विमला सहित लगभग दो दर्जन लोग उपस्थित रहे।