सरकार एवं शिक्षा विभाग की लाचार प्रणाली पर एनएसयूआई ने उठाए सवाल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश सचिव बादल सक्सेना द्वारा जारी प्रेस बयान में हिमाचल प्रदेश सरकार की एवं शिक्षा विभाग की लाचार प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि 2019 के पहले जितने भी प्रशिक्षु आईटीआई कर रहे थे। कुछ छात्र एवं छात्राएं उन परीक्षाओं में पास न हो सके, जिसके बाद वर्तमान समय तक उन छात्र-छात्राओं के रिअपीयर के परीक्षाएं हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा विभाग ना करवा सका। हिमाचल प्रदेश सरकार पिछले 2 वर्षाें से हिमाचल प्रदेश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करती जा रही है।

इन छात्रों की सुध लेने के लिए अभी तक कोई भी सामने नहीं आया है। एनएसयूआई प्रदेश सचिव बादल सक्सेना ने तकनीकी शिक्षा विभाग को चेतावनी देते हुए कहा किया, तो इन छात्र-छात्राओं को प्रमोट किया जाए या शिक्षा विभाग इनके लिए परीक्षाओं की व्यवस्था करें, ताकि भविष्य मैं यह अपनी नौकरी पेशे के लिए बाहर जा सके नहीं, तो
इसी तरह से अगर सरकार इन छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ करती रही, तो उनके जीवन के कई साल व्यर्थ हो जाएंगे।