ऑनलाइन के माध्यम से मनाया श्रमिक दिवस

एमसी शर्मा। नादौन

नादौन के साथ लगते महर्षि विद्या मंदिर स्कूल में श्रमिक दिवस ऑनलाइन माध्यम से बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जानकारी देते हुए कार्यक्रम की संचालक कविता परमार ने बताया कि दिन का आरंभ गुरु पूजा के साथ किया गया, जिसमें सरस्वती पूजन के साथ दीप प्रज्वलन किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश गुणवंत व 2 अध्यापकों सहित अन्य सहायक वर्ग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि इस
अवसर पर स्कूल के अध्यापक सतीश कुमार ने अपनी मधुर आवाज में श्रमिकों का महत्व बताते हुए एक मधुर गीत प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश गुणवंत श्रमिकों के ऊपर अपने विचार प्रकट किए, साथ ही प्रशासी अधिकारी मनीष व अध्यापिका शमा लता परमार ने भी इस दिवस के ऊपर अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य ने उपस्थित सहायक कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया व सभी के अच्छे कार्यों की सराहना की तथा सभी स्टाफ को सदैव आगे बढ़कर स्कूल में शिक्षा के उत्थान के लिए कार्यरत होने की प्रेरणा दी। वहीं, कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के सभी अनिवार्य नियमों का पालन भी किया।