एनएसयूआई ने बिहार से पढऩे वाले छात्र को धक्के मार कर बाहर निकालने की कड़ी निंदा

एस के शर्मा । बड़सर

एनएसयूआई प्रदेश महासचिव रूबल ठाकुर द्वारा जारी प्रेस बयान में पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बिहार से पढऩे वाले छात्र को धक्के मार कर, बाहर निकालने वाले वाक्य पर कड़ी निंदा प्रकट की है। रूबल ठाकुर ने कहा कि कोई शिक्षक मजबूरी में फं से छात्र के साथ इस तरह का व्यवहार भी कर सकता है। उन्होंने कहा कि बिहार का छात्र मजबूरी के चलते प्रशासन के पास कमरे के लिए गया था, वही किसान का बेटा है और बिहार से है तो क्या प्रशासन उससे इस तरह का व्यवहार करेगा।

 

रूबल ठाकुर ने प्रशासन को चेतावनी हुए कहा कि प्रशासन उक्त वार्डन के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई करें वरना उस वार्डन के खिलाफ  पूरे प्रदेश में एनएसयूआई प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेगी। एनएसयूआई इकाई प्रदेश सरकार से भी मांग करती है कि इस वार्डन के खिलाफ  सख्त से सख्त कार्रवाई करें। 20 दिनों से वह छात्र प्रशासन के पास जा जाकर एक कमरे के लिए धक्के खा रहा था, लेकिन प्रशासन ने उसकी एक नहीं सुनी। उसके बाद एसडीएम शिमला के दखल के बाद उस छात्र को 5 दिन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा कमरा दिया गया। रूबल ठाकुर ने कहा पूरी एनएसयूआई उस छात्र के साथ खड़ी है। उस छात्र के साथ संपर्क किया जाएगा, अगर उसे इसके बाद भी समस्या होती है तो हम लोग छात्र की पूर्णता मदद करेंगे।