एनएसयूआई इकाई ने मुख्यमंत्री से मांगा इस्तीफा

एस के शर्मा। बड़सर

एनएसयूआई इकाई बड़सर के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा गया है। यह इस्तीफा प्रदेश महासचिव एनएसयूआई रूबल ठाकुर व एनएसयूआई इकाई बड़सर के कार्यकर्ताओं के द्वारा मांगा गया है।

 बताते चलें कि पिछले कल ही शिमला से एनएसयूआई पूर्व जिला महासचिव शुभम वर्मा के द्वारा सोशल मीडिया पर जवाब मांगे हिमाचल के अलावा पीपीई किट के नाम से प्रदेश सरकार को सोशल मीडिया पर घेरा जा रहा है। उसी को आगे बढ़ाते हुए आज बड़सर से भी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा जा रहा है ।
प्रदेश महासचिव रूबल ठाकुर का कहना है कि भाजपा की सरकार प्रदेश में सत्तासीन है और उसे कार्यकाल में प्रदेश में बहुत बड़ा स्वास्थ्य घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल के द्वारा इस्तीफा दिया गया है। परंतु स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री के पास है तो उसी को मध्य नजर रखते हुए मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।