एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बेची मोदी चाय

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिवस राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। एनएसयूआई के प्रदेश संगठन महासचिव मनोज चौहान ने कहा कि देश में जब से मोदी सरकार आई है, तब से ही देश में बेरोजगारी और महंगाई की दर लगातार बढ़ती ही जा रही है।

इसी के विरोध में एनएसयूआई द्वारा देशभर के लाखों डिग्रीधारी बेरोज़गार युवाओं को लामबद्ध करके प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिवस राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया गया। परिसर अध्यक्ष परवीन मिन्हास ने जानकारी दी कि इस अवसर पर एनएसयूआई के छात्रों ने विश्वविद्यालय में छात्रों व कर्मचारियों को मोदी चाय बेचकर रुपए कमाए। इस मौके पर मनोज चौहान, परवीन मिन्हास, यासीन बट, योगेश यादव व पवन नेगी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।