19 सितंबर को दिखाएंगे प्रदेश भर के खिलाड़ी अपना दमखम

ट्रायल के माध्यम से महिला व पुरुष टीम का होगा नेशनल टूर्नामेंट के लिए चयन

सुरिंद्र जम्वाल। घुमारवीं (बिलासपुर)

घुमारवीं में शुरू हुई खेलो इंडिया के तहत प्रदेश की पहली मलखंभ अकादमी में 19 सितंबर को प्रदेश से आए मलखंभ के अलग-अलग आयु श्रेणी वर्ग के खिलाड़ी राज्य स्तरीय ट्रायल में अपना दमखम दिखाएंगे। हिमाचल प्रदेश मलखंभ एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 सितंबर को मध्यप्रदेश के उज्जैन में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय मलखंभ खेलकूद प्रतियोगिता के लिए पहली बार हिमाचल की टीम भाग लेगी, जिसके लिए 19 सितंबर को घुमारवीं में राज्य स्तरीय ट्रायल रखे गए हैं। इस बार करोना कि वजह से जिला स्तरीय ट्रायल नहीं हो सके। इसलिए स्टेट लेवल के ट्रायल रखे गए हैं।

भविष्य में पहले जिला स्तरीय रहे लिए जाएंगे, फिर राज्य स्तरीय ट्रायल हुआ करेंगे। हिमाचल प्रदेश मलखंभ एसोसिएशन के महासचिव रविंद्र कुमार ने प्रत्येक खिलाड़ी को ट्रायल में भाग लेने के लिए प्रॉपर खेल किट निकर और टी-शर्ट पहनकर ही आना होगा और फेस मास्क लगाकर आना अनिवार्य है। इसमें अलग-अलग आयु श्रेणी वर्ग लड़के और लड़कियों के ट्रायल प्रदेश भर से मलखंभ के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिन्हें कुछ अनिवार्यताएं पूरी करनी होंगी। इसमें अंडर-12 व अंडर-14 लड़के लड़कियां भाग ले सकेंगी। अंडर-16 और सीनियर गर्ल्स का ग्रुप होगा।

अंडर-18 बॉयज और सीनियर ग्रुप इसमें भाग लेगा।खिलाड़ियों को अपने साथ एक आधार कार्ड दो फोटो जन्म तिथि के लिए 10वीं का सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य होगा। ट्रायल में तीन इवेंट होंगे पोल मलखंभ, रोप मलखंभ और हैंगिग मलखंभ हर इवेंट में 6 लड़कियां व 6 लड़कों का चयन प्रदेश टीम के लिए किया जाएगा। 19 सितंबर को सुबह 11:00 बजे यह ट्रायल एसडीएम ऑफिस घुमारवीं के पास शुरू है जाएंगे। इसलिए बढ़-चढ़कर इसमें भाग लें।