उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
एनटीपीसी कोलडैम ने कोरोना संक्रमण के दौरान भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखा है। कोलडैम स्टेशन द्वारा वित्त वर्ष 2019-20 के लिये निर्धारित 3055 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन के लक्ष्य को पार करते हुए 3449.60 मिलियन यूनिट का विद्युत उत्पादन किया। पिछले वितीय वर्ष 2018-19 की तुलना में 14.45 प्रतिशत अधिक है।
इसके अलावा कोलडैम स्टेशन द्वारा वित्त वर्ष 2019-20 के लिये वार्षिक घोषित क्षमता (डीसी-डिक्लयर्ड कैपेसिटी) 108.97 प्रतिशत प्राप्त किया गया, जो पूरे देश के हाइड्रो पावर प्लांट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। बता दें कि एनटीपीसी कोलडैम द्वारा न सिर्फ वित्त वर्ष 2019-20 बल्कि पिछले चार वर्षों से लगातार पूरे देश के हाइड्रो पावर प्लांट में वार्षिक घोषित क्षमता (डीसी-डिक्लयर्ड कैपेसिटी) के मामले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है।
विद्युत उत्पादन के साथ किया सामुदायिक विकास
एनटीपीसी कोलडैम कोरोना संक्रमण के दौरान निर्बाध विद्युत उत्पादन करने के लिये प्रतिबद्ध है, जिससे हिमाचल प्रदेश तथा राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान निरंतर दे सके। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कोलडैम द्वारा विद्युत उत्पादन के साथ-साथ सामुदायिक विकास के कार्य को भी उतनी ही प्राथमिकता दी जा रही है। एनटीपीसी कोलडैम द्वारा कोरोना संक्रमण के इस दौर में जहांं कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।
केंद्र सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जा रहा है। कोलडैम द्वारा परियोजना के समीपवर्ती गांव जमथल, शेरेपा, हरनोडा, कसोल, चम्योण, सनीहन, कोलवैली तथा बरमाणा क्षेत्र रह रहे प्रवासी मजदूरों को राशन उपलब्ध कराया गया। कोलडैम प्रबंधन द्वारा अधिकांश कर्मचारियों को घर से ही कार्य करने के लिए कहा गया है।
परियोजना के हर प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग
परियोजना के हर प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग की जा रही है तथा प्रवेश करने वाले आवश्यक कर्मचारियों तथा वर्करों का सेनेटाइज किया जाता है। सोशल डिस्टेंशिंग को ध्यान में रखते हुए हर तरह की बैठक तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम को बंद कर दिया गया है। एनटीपीसी कोलडैम में कोरोना योद्धाओं का सम्मान करते हुए शुभजीत मलिक चौधरी ने कोलडैम धनवंतरी अस्पताल में निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों तथा सफाई कर्मचारियों को पुष्प के साथ अभिवादन करते हुए मनोबल बढाया तथा उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
महिलाएं ने बनाए 2500 मास्क
कोरोना संक्रमण के इस दौर में जहां एक ओर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है तथा आय स्त्रोत प्रभावित हुआ है। वहीं, दूसरी ओर कोलडैम स्टेशन के गांव जमथल तथा कसोल की महिलाओं के द्वारा मास्क सिलाई का कार्य किया जा रहा है। इससे न सिर्फ उनको आय हो रही है, बल्कि इस समय में वे अपनी उर्जा को सकारात्मक कार्य में भी लगा रही हैं। इस कार्य के महिलाओं ने एनटीपीसी कोलडैम का धन्यवाद किया, लेकिन हकीकत में धन्यवाद के पात्र वे महिलाएं हैं, जो इस कार्य में अपनी भूमिका निभा रही हैं। इन महिलाओं द्वारा अब तक 2500 मास्क की सिलाई की जा चुकी है।
एनटीपीसी करवा रही सेनेटाइजेशन
एनटीपीसी कोलडैम के सीआईएसएफ की फायर फाइटिंग व्हीकल के माध्यम से पूरी परियोजना क्षेत्र के अलावा गांव-गांव जाकर सेनेटाइज किया। एनटीपीसी कोल डैम द्वारा गठित की गई टीम परियोजना के समीपवर्ती गांवों में सेनेटाइज के साथ लोगों को कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा उठाए जाने वाले कदम के बारे में जागरुक कर रही है। एनटीपीसी कोलडैम पंचायत प्रतिनिधि रेडक्रॉस व जिला प्रशासन बिलासपुर तथा मंडी के साथ मिलकर भी इस अभियान में अपना सक्रिय योगदान दे रहा है।
एनटीपीसी कोलडैम द्वारा जिला प्रशासन बिलासपुर तथा मंडी के साथ मिलकर भी इस अभियान में अपना योगदान दे रहा है। परियोजना द्वारा किये जा कार्य परियोजना प्रमुख शुभजीत मलिक चौधरी की देखरेख में किया जा रहा है। परियोजना के जन संपर्क अधिकारी प्रवीण रंजन भारती ने कहा कि कोलडैम स्टेशन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पंचायत प्रतिनिधि, रेडक्रॉस तथा जिला प्रशासन के साथ मिलकर आवश्यक कार्य को करने के लिये हर संभव प्रयास करेगा।