नूरपुर नगर परिषद की बैठक का आयोजन

विनय महाजन। नूरपुर

नूरपुर नगर परिषद की बैठक नगर परिषद कक्ष में आज दोपहर के बाद हुई। बैठक की शिरकत नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा उर्फ़ शिबू ने की। बैठक में शहर बरिष्ठ नगर पार्षद स्व. कूड़ा राम की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए एक शोकप्रस्ताव पारित किया गया। उसके बाद सरकार द्वारा मनोनीत नवनियुक्त नगरपार्षदो का बैठक में आने पर स्वागत किया गया। अनेकों तथ्यों पर चर्चा की गई जिसमे आमदनी को बढ़ाने की बात व सरकार द्वारा टैक्स ग्रह की नयी प्रणाली के विषय पर निर्णय लिया गया।

जसूर व खुशी नगर मे टूरिज्म वाले दो होटलों को नगर परिषद में मिलाने हेतु सरकार से आग्रह किया गया तथा जनहित समस्याओं पर चर्चा की गई और अमलीजामा पहनाया गया। लेकिन दुर्भाग्य की बात यह रही इस बैठक में कांग्रेस समर्थित तीन नगर परिषद पार्षद नदारद रहे। मौके पर नूरपुर नगर परिषद की कार्यकारी प्रशासनिक अधिकारी वर्मा ने इस बैठक में सभी तथ्यों को नोटिस में लेने के बाद सरकार को अपनी रिपोर्ट भेजी।

इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा उर्फ शिबू ने कहा कि सरकार भाजपा की प्रदेश में एक विकासशील कार्यो को लेकर पचायत व नगर परिषद में अग्रणीय है। विकास कार्यों के लिए वनमंत्री राकेश पठानियां की नगर परिषद आभारी हैं। शहर में सड़कों का सुधार किया जा रहा है। लेकिन हैरानगी इस बात की हैं कि जनता द्वारा चुने गए तीन नगर पार्षदों का बैठक में न आना दुख का बिषय है अगर बैठक में भाग लेते तो कोई जनहित में बात वैठक में होती। शर्मा ने कहा कि लोकसभा राज्य सभा व विधानसभा में सत्ता पक्ष विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों पर गौर करता है।