असम के मुख्यमंत्री की टिप्पणी के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, बोले चुनावों के समय बीजेपी करती है मुद्दों से भटकाने का प्रयास

उज्जवल हिमाचल। शिमला

युवा कांग्रेस शिमला शहरी ने आज जिलाधीश कार्यालय के बाहर असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक व अनैतिक टिप्पणी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।

इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी के महासचिव राहुल ने कहा कि असम के मुख्यंमत्री ने जो टिप्पणी की है वह असल मुद्दों से भटकाने की राजनीति है। जब भी चुनाव आते है बीजेपी इस तरह की बयानबाजी शुरू कर देती है। उन्हें।महंगाई बेरोजगारी जो देश।के।मुद्दे हैं उन पर चर्चा करनी चाहिए। असम के मुख्यमंत्री को अपने इस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होने कहा कि हेमंता बिस्वा सरमा को हिन्दू धर्म की संस्कृति व सभ्यता समझने की जरूरत है।