नुरपूरः चौगान में इस बार 30 दिन के बजाय 15 दिन चलेगा ट्रेड फेयर

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर चौगान के दुकानदारों ने चौगान में लगने वाले ट्रेड फेयर को लेकर एसडीएम नूरपुर को एक बार फिर ज्ञापन सौंपा।  जिसमे यह मांग की गई की उक्त ट्रेड फेयर को चौगान में लगाने की परमिशन ना दी जाए। व्यापारियों ने कहा कि अभी कुछ ही महीनों पहले ये ट्रेड फेयर चौगान में लगा था। उन्होंने कहा कि एक बार फिर ये ट्रेड फेयर लगने से स्थानीय व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि मेले के दौरान यह व्यापारी कम दामों पर सामान बेच कर स्थानीय व्यापारियों के व्यापार को नुकसान पहुंचाते है। व्यापारियों ने कहा कि एक तो मार्केट में ऑन लाइन शॉपिंग से मंदा चला हुआ है ऊपर से इस तरह के मेले स्थानीय व्यापारियों की कमर तोड देते है। व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाया की इन मेलो में लगने वाली दुकानों में ना तो किसी प्रकार के बिल काटे जाते है और ना ही सामान की कोई गारंटी होती है। इस प्रकार ना केवल सरकार के राजस्व में चूना लगता है बल्कि ग्राहक को भी इन मेलों में लगने वाली दुकानों के चले जाने पर नुकसान उठाना पड़ता है।

वहीं, व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मेले को लगाने की परमिशन ना दी जाए। इस मौके पर राजिंदर महाजन, अंकुश कुमार,सौरभ महाजन, जीवन कुमार, गोल्डी, मोहिनी, राजिन्द्र मैहरा आदि उपस्थित रहे। गौरतलब है कि काफी दिन हुए नूरपुर व्यापार मण्डल का चुनाव न होने से ऐसे दुकानदारों को जनहित में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। आखिरकार इन दुकानदारों का यह भी कहना था कि प्रदेश में किसी भी पार्टी की सरकार हो इनको कोई भी अधिकारी इनको मना नहीं करता।

यह भी पढ़ें: सुशासन सूचकांक में लगातार दूसरी बार अव्वल रहा जिला कांगड़ा

ऐसी थी बीजेपी सरकार की व्यवस्था नूरपुर में अब कांग्रेस की सरकार है उसमे भी अब जनहित में सूखू सरकार के नूरपुर प्रशासन ने आज व्यापार मण्डल चौगान नूरपुर के चेयरमैन सुरिंदर महाजन की टीम के साथ काफी लंबी बातचीत करने के बाद इस मेले को केवल 15 दिन लगाने की मंजूरी दी जबकि शेष पांच दिन समान उठाने के लिए दिए। महाजन ने कहा कि काफी समय से यह औद्योगिक प्रदर्शनी के नाम पर इस मेले में सरकार के राजस्व को चूना लगता रहा।

एसडीएम नूरपुर ने आश्वसन दिया कि इस मामले में जनहित में कदम उठाए जाएंगे जो मेला 30 दिन लगता था। इस बार केवल 15 दिन लगेगा। इस मेले औद्योगिक प्रदर्शनी वाली चीजें सेल होगी। महाजन ने कहा कि मेला लगाने के बाद नूरपुर के चौगान मैदान में गनद्धगी का आलम लगा रहता रहा। जिसका आज खुलकर विरोध किया गया। महाजन ने हैरानी जताई कि यह मैदान प्रदेश के यूथ खेल विभाग का है लेकिन मंजूरी सरकारी का कोई और विभाग प्रशासन के माध्यम से देता रहा। महाजन ने नूरपुर एस डी एम गुर सिमरन का आभार जताया और कहा कि नूरपुर में सूक्खु सरकार के प्रशासन ने जनहित में जो कदम आज उठाया उससे सभी लोग काफ़ी खुश है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें