महाशिवरात्रि पर्व पर देवालयाें में भक्ताें की उमड़ी भीड़

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

महाशिवरात्रि पर्व पर कांगड़ा और आसपास के शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें शिव दर्शनों के लिए देखी गई। नाग मंदिर करियाड़ा में हजारों श्रद्धालुओं ने शिव शंकर से आशीर्वाद लिया मंदिर परिसर में पिछले 5 दिनों से विश्व शांति और जनकल्याण के लिए रखे महामृत्युंजय और शतचंडी के महायज्ञ में पूर्णाहुति डाली गई। मंदिर के पुजारी कुलदीप गुलेरिया और पंडित भवानी शंकर ने दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं के द्वारा हवन यज्ञ में आहुतियां
भी डलवाईं।

मंदिर परिसर में पहाड़ी लोक गायिका बंदना एंड म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भव्य शिव के भजन प्रस्तुत किए गए । इस मौके पर मंदिर परिसर में विभिन्न तरह के लंगर परोसे गए मंदिर के पुजारी कुलदीप गुलेरिया ने बताया कि करोना काल दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गेट पर ही सैनिटाइजर और मास्क लगाकर ही श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन की इजाजत दी गई थी। मंदिर में जम्मू, हरियाणा, अंबाला और लुधियाना से कई श्रद्धालु नतमस्तक हुए।