इंद्रूनाग-धर्मशाला बस सेवा शुरू, विधायक ने दी हरी झंडी

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। धर्मशाला

विधायक विशाल नैहरिया ने वीरवार को इंद्रनाग में इंद्रूनाग-धर्मशाला बस सेवा को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि धर्मशाला से इंद्रूनाग के लिए यह पहली बस सेवा है। इससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि सुबह तथा शाम दो बार इस रूट पर बस सुविधा मिलेगी। विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि इंद्रूनाग क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए भी प्लान तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा कि इंद्रूनाग पैराग्लाइडिंग के लिए पंसदीदा स्थान बन चुका है तथा मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए भी हरसंभव मदद मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बस सेवा आरंभ होने के बाद पर्यटकों की आवाजाही में भी बढ़ोतरी होगी। विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि लोगों की समस्याओं का घर द्वार पर समाधान सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल, स्वास्थ्य व शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भी कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समूचे विधानसभा क्षेत्र का एक समान विकास ही उनकी प्राथमिकता है।

विकास कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। इससे पहले क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी पंकज चढ्डा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए बस सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर एसडीएम हरीश गज्जू, डीएम एचआरटीसी राज कुमार जरियाल, पंचायत प्रधान शालनी देवी, उपप्रधान ओम प्रकाश, ग्राम पंचायत जूहल की प्रधान रचना देवी व उपप्रधान राजेश सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।