यशपाल साहित्य प्रतिष्ठान संस्कृति सदन नादौन में राजभाषा हिन्दी पखवाड़ा समारोह संपन्न

एमसी शर्मा। नादौन

भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग हमीरपुर द्वारा राजभाषा हिन्दी पखवाड़ा के उपलक्ष्य पर जिला भाषा अधिकारी निक्कू राम की अगुवाई में यशपाल साहित्य प्रतिष्ठान संस्कृति सदन नादौन में स्वर्णिम हिमाचल विषय के अन्तर्गत कवि सम्मेलन और लेखक गोष्ठी का आयोजन किया गया। हमीरपुर के वरिष्ठ कवि मजलसी राम वैरागी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्यातिथि वरिष्ठ लेखक एवं साहित्यकार राजेंद्र राजन तथा मुख्य वक्ता नादौन के वरिष्ठ साहित्यकार रत्न चन्द रत्नाकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वन्दना के साथ हुआ ।

इस कार्यक्रम में जिला हमीरपुर के लगभग तीस लेखकों एवं कवियों ने अपनी रचनाएं शोध पत्र वाचन और कविता पाठ किया। इन शोध पत्रों और कविताओं का प्रमुख विषय स्वर्णिम हिमाचल, हिमाचल की विकास यात्रा में हिन्दी भाषा का योगदान तथा हमीरपुर के साहित्यकार एवं उनकी रचनाएं इत्यादि विषय निर्धारित किए गए थे। इस कार्यक्रम में सभी विद्वानों ने उपर्युक्त विषयों पर विस्तार पूर्वक अपने विचार व्यक्त किए। इस उपलक्ष्य पर रत्न चन्द रत्नाकर ने हमीरपुर के साहित्यकार एवं उनकी रचनाएं विषय पर अपना शोध-पत्र प्रस्तुत किया। डॉ. पिंकी ने हिमाचल की विकास यात्रा में हिन्दी भाषा का योगदान विषय पर शोध-पत्र पढ़ा । जगवीर चन्देल ने, यह हिन्दी भी मेरी है और यह हिन्दुस्तान भी मेरा है, शीर्षक पर आधारित काव्य पाठ प्रस्तुत किया ।


इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र राजन ने विगत पचास वर्षों में हिमाचल प्रदेश में राजभाषा हिन्दी के विकास के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला तथा भारत के राष्ट्रीय गान के धुननिर्माता धर्मशाला के समीपस्थ खनियारा के स्थायी निवासी भारतीय राष्ट्रीय सेना के कैप्टन राम सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला । नादौन के प्रसिद्ध उर्दु शायर मुनीष तन्हा ने मंच संचालन के साथ साथ अपने काव्य पाठ से समा बांधा । इसके अतिरिक्त केसर सिंह पटियाल, मोनिका सिंह सारथी, सुशील कुमार गौतम, दिनाक्षी, अजय कुमार, शिवदयाल, मनोहर लाल, दिनेश कुमार मेहरा, आदर्श आदि कवि एवं लेखकों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर समारोह की शोभा बड़ाई। जिला भाषा अधिकारी निक्कू राम ने भाषा की उत्पत्ति तथा इतिहास पर प्रकाश डालते हुए सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया और आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु आह्वान किया ।

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा राजभाषा हिन्दी पखवाड़ा के उपलक्ष्य पर स्वर्णिम हिमाचल विषय के अन्तर्गत विद्यालय स्तरीय भाषण, नारालेखन, निबन्धलेखन तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का वरिष्ठ और कनिष्ठ वर्ग में आनलाइन आयोजन किया गया जिसका परिणाम शीघ्र ही घोषित किया कर दिया जाएगा।