old kangra: रामलीला के दूसरे दिन विशिष्ट रोल में अंकुश ने खूब बटोरी तालियां

मुख्यअतिथि विकास वर्मा को स्मृतिचिन्ह व चुनरी पहनाकर किया सम्मानित

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

पुराना कांगड़ा में नगरकोट रामलीला युवा कला केंद्र द्वारा आयोजित रामलीला के दूसरे दिन भगवान श्री राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न का जन्म हुआ। वहीं अपने बूढ़े अंधे मां-बाप के लिए पीने के पानी की तलाश में सरयू नदी किनारे गए श्रवण का महाराजा दशरथ द्वारा जंगल में शिकार करते वक्त हत्या हुई।

दशरथ के रोल में उमेश काला और श्रवण के रोल में गगन, विशिष्ट के रोल में अंकुश द्वारा निभाए किरदार पर श्रोताओं ने खूब तालियां बटोरी। रामलीला दौरान महाराज दशरथ द्वारा पुत्र रत्न की प्राप्ति के लिए आयोजित महायज्ञ में विभिन्न ऋषि, मुनियों द्वारा मंत्र उच्चारण, हवन यज्ञ और भगवान श्री राम के जन्म के दृश्य रामलीला में आकर्षण का केंद्र रहे।

यह भी पढ़ेंः प्रदेश में मौसम ने बदली करवट, ठंड ने दी दस्तक

नगरकोट रामलीला युवा केंद्र के चेयरमैन विनय मिश्रा, अध्यक्ष अजय परवान, जुगल धीमान निर्देशक संजीव बत्रा, अजय, सुभाष ने मुख्य अतिथि प्रसिद्ध व्यवसायी विकास वर्मा को स्मृति चिन्ह, टोपी पहनाकर सम्मानित किया। विकास वर्मा ने रामलीला क्लब को 51 सो रुपए भेंट किये और स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि अगले वर्ष समिति मैदान पुराना कांगड़ा में दशहरे का आयोजन भी करवाया जाएगा।

इसके लिए पुतलों के निर्माण पर जो राशि खर्च होगी उसमें वह अपना योगदान देंगे। इस मौके पर रामलीला दौरान आयोजित रामायण क्वीज प्रतियोगिता में समर ने बाज़ी मारी। मुख्य अतिथि विकास वर्मा ने समर को स्मृति चिन्ह और चुनरी पहनाकर सम्मानित किया। रामलीला दौरान रात को उमड़ी भारी भीड़ से किरदार निभा रहे कलाकारों के हौसले बुलंद है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें