अंडर-19 क्वार्टर फाइनल में रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां का बजा डंका

रेनबो में सीबीएसई क्लस्टर टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ

उज्ज्वल हिमाचल। नगरोटा बगवां

खेलो इंडिया रेजिडेंशियल अकैडमी रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में सीबीएसई क्लस्टर प्रतियोगिता के अंतर्गत पहले दिन भिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें अंडर-14 लड़कों की क्वार्टर फाइनल प्रतियोगिता में राजलक्ष्मी सेंट्रल स्कूल नालागढ़, अरविंदो पब्लिक स्कूल बद्दी विजेता रहे। अंडर -17 लड़कों की क्वार्टर फाइनल प्रतियोगिता में अरविंदो पब्लिक स्कूल, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल सोलन व एसडी विद्या स्कूल अंबाला कैंट विजेता रहे। इसी प्रतियोगिता में अंडर-19 में रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां विजेता रहा।

यह भी पढ़ेंः old kangra: रामलीला के दूसरे दिन विशिष्ट रोल में अंकुश ने खूब बटोरी तालियां

विजयी प्रतिभागी अब सेमीफाइनल में प्रदर्शन करेंगे। 16वीं सीबीएसई क्लस्टर टेबल टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले व समापन समारोह 17 अक्टूबर को आयोजित होगा। इन प्रतियोगिताओं में सीबीएसई स्पोर्ट्स एचओडी सुभाष चंद्र ने ऑब्ज़र्वर की भूमिका निभाई। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने इन विजयी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और सेमीफाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें