जिस और जवानी चलती उस और चलता हमारा देशः शक्ति चंद्रा

उज्ज्वल हिमाचल। शाहपुर

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रेत में नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला ने रोटरैक्ट क्लब ऑफ़ द्रोणाचार्य के साथ मिलकर महाविद्यालय परिसर में ”मेरा मट्टी मेरा“ देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा जो की माटी का नमन वीरों का वंदन का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखंड के विभिन्न गांवों से मिट्टी एकत्रित कर ब्लॉक मुख्यालय लाई गई। इस कार्यक्रम की शुरुआत रोट्रैक्टर सान्या ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख नीलम चौधरी नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला ने महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक गंधर्व सिंह पठानिया, कार्यकारिणी निर्देशक बलबिंदर सिंह पठानिया, प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार शर्मा, चुनी लाल डोगरा भूतपूर्व सैनिक, बचत्र सिंह भूतपूर्व सैनिक, राजेश धीमान रेत सीनियर इंस्पेक्टर डाक विभाग, अरविन्द सिंह सीमा सुरक्षा बल को हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मानित किया और अन्य सभी भूतपूर्व सैनिकों को पुरस्कार भेंट किए ।

यह भी पढ़ेंः अंडर-19 क्वार्टर फाइनल में रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां का बजा डंका

शक्ति चंद्रा ने सभी मुख्यातिथितिओं का स्वागत किया और कहा की तलवारों की धारों पर चलना हमारा नारा है जिस और जवानी चलती है उस और हमारा देश चलता है। उसके बाद जीस गुलेरिआ व उनके साथियो ने संगीत कलाकृति प्रस्तुत की। अंत में नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला के नीलम को प्रतीकचिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस उपलक्ष्य पर प्रबंधक निदेशक गंधर्व सिंह पठानिया, कार्यकारिणी निर्देशक बलबिंदर सिंह पठानिया, प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार शर्मा, चुनी लाल डोगरा भूतपूर्व सैनिक, बचत्र सिंह भूतपूर्व सैनिक, जीस गुलेरिया, प्रधानाचार्य, राजेश धीमान रेत सीनियर इंस्पेक्टर, अरविन्द सिंह सीमा सुरक्षा बल , प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष बीबी, मुकेश शर्मा और बीसी, राजेश राजेश राणा और सभी अध्यापक वर्ग उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें