‘ओम नमः शिवाय देवा ओम नमः शिवाय’ गीत यूट्यूब पर लांच

उमेश भारद्वाज। मंडी

‘ओम नमः शिवाय देवा ओम नमः शिवाय’ शिव धूनी को लेकर मंडी जिला के गायक शिवम शर्मा ने अपने खूबसूरत गीत को यूट्यूब पर लांच कर दिया है। संगीत में रूचि रखने वाले नगर परिषद सुंदरनगर के इस परिवार के बेटे शिवम शर्मा का ये गीत श्रोताओं द्वारा काफी सराहा भी जा रहा है। रविवार को रिलीज होने के साथ ही ओम नमः शिवाय देवा का जाप घर-घर में गूंज रहा है। रविवार को गाने की लॉन्चिंग पर गायक शिवम शर्मा अपनी पूरी टीम और परिवार के साथ मौजूद रहे। कोरोना संक्रमित होने के दौरान शिवम द्वारा इस गीत के बोलों को लिखा गया था और महादेव के प्रति अपनी श्रद्धा को उन्होंने इस गीत के माध्यम से श्रद्धालुओं और श्रोताओं के सामने रखा है।

गीत का वीडियो मंडी जिला के महादेव मंदिर, मनाली की सोलंग वैली तथा रोहतांग और लाहुल के सिस्सू में फिल्माया गया है। जानकारी देते हुए शिवम शर्मा ने कहा कि ये गीत उनका एक ड्रीम प्रोजेक्ट था और पिछले काफी समय से गीत को लिखने के बारे में सोच रहा थे। उन्होंने कहा कि ये गीत उनके द्वारा भगवान महादेव पर लिखा गया है। उनका नाम भी भगवान शिव के नाम पर शिवम है और वे महादेव के भक्त हैं। इसलिए उन्होंने अपने कैरियर का पहला गीत महादेव को समर्पित किया है। शिवम ने कहा कि गाने में ऑडियो सेक्शन को भूतंर के मशहूर संगीतकार तेजेंद्र नेगी और वीडियो क्रिएशन वरुण ने दिया है।