देखें तस्वीरें : 67 साल के शख्स के पेट में 59 फीट का कीड़ा, डॉक्टरों ने कई घंटे लगाकर प्राइवेट पार्ट से निकाला

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

थाईलैंड (Thailand) के नोंगखाई (Nong Khai) प्रांत से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां डॉक्टरों ने एक 67 साल के शख्स के पेट से 59 फीट का कीड़ा (59 foot worm) बाहर निकाला है। इसे निकालने में डॉक्टरों को कई घंटे का समय लगा। द सन की रिपोर्ट के अनुसार, इस शख्स को पिछले काफी समय से पेट दर्द और पेट फूलने की शिकायत थी।  जब शख्स ने अस्पताल में जाकर अपना चेकअप कराया तो उसकी रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया। पैरासिटिक डिजीज रिसर्च सेंटर के डॉक्टरों ने बताया कि ये कीड़ा शख्स के प्राइवेट पार्ट में मिला, जिसकी लंबाई 18 मीटर से अधिक है।  जिसके बाद शख्स को तुरंत इसे निकलवाने की हिदायत दी गई और शख्स इसके लिए तैयार हो गया।

  कीड़ा निकालने में लगा कई घंटे का समय
It took several hours to remove the worm

इस कीड़े को निकालने के लिए पहले मरीज को दवा दी गई और फिर इसे पीछे के रास्ते से बाहर निकाल लिया गया. डॉक्टर्स ने बताया कि हमें इसे निकालने में समय लगा क्योंकि यह बहुत लंबा था. फिलहाल मरीज की हालत बेहतर है और उसे अच्छे खानपान को लेकर भी सलाह दी गई है.

 
This worm can live for 30 years

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये कीड़ा कच्चा मांस खाने की वजह से शख्स के पेट में पहुंचा है. इन कीड़ों की लाइफ बहुत लंबी होती है. ऐसे कीड़े 30 से अधिक सालों तक मनुष्यों के शरीर में रह सकते हैं.

  
दवाई से कम हो सकती है लाइफ
Life can be reduced by medicine

हालांकि वर्तमान समय में इस कीड़े को खत्म करने के लिए दवाई मार्केट में आ चुकी है, जिससे ये ज्यादा लंबे समय तक जीवित नहीं रहते हैं।